घर के लिए कुछ वास्तु टिप्स

AstroSOLV
2 min readJan 4, 2021

वैदिक ज्योतिष शास्त्र में वास्तु शास्त्र का बहुत महत्व है, अगर हम वास्तु के अनुसार अपना घर बनते है, तो हम ज़िन्दगी की तमाम परेशानियों से छुटकारा प् सकते है।वास्तु शास्त्र के जरिये आप घर के सभी दोषो को कम कर सकते है। आज कल आधुनिकता की वजह से वास्तु शास्त्र को अनदेखा कर देते है, जिस वजह से वह किसी न किसी परेशानी(आर्थिक तंगी,लड़ाई झगड़ा, पारिवारिक कलह, बीमारी यह तक की परिवार के किसी भी सदस्य के साथ कोई न कोई घटना होना) में फास जाते है। आइये जाने घर के कुछ वास्तु टिप्स जिनका प्रयोग करके आप अपने जीवन की परेशानी को कुछ कम कर सकते है।

घर में हवा और प्राकृतिक रौशनी की व्यवस्था अवश्य रखे। जब भी घर का निर्माण करे तो इस बात का ध्यान रखे।
शयनकक्ष में बेड की व्यवस्था इस प्रकार रखे की सोते समय पैर उत्तर की दिशा और सिर दक्षिण की दिशा में हो।
बाथरूम हमेशा घर के पश्चिम दिशा में ही होना चाहिए।
बाथरूम में हमेशा एक कांच के बर्तन में नमक अवश्य भरकर रखे, हफ्ते इससे बदलते रहे।
घर में पूजा स्थल उत्तर पूर्व दिशा में होना चाहिए।
घर में कभी भी सीढ़ियों के निचे पूजा घर नहीं बनना चाहिए।
घर के मुख्यद्वारा पर कभी भी कोई भी पेड़, नल,पानी की टंकी नहीं होनी चाहिए।
घर की छत पर कभी भी कोई बेकार चीज, टूटे फूटे सामान न रखे।
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का दरवाजा कभी भी बिच में न रखे ,इसे कुल का नाश होता है।

यह सभी वास्तु उपाए घर के लिए बहुत जरुरी है। अगर आप के घर में भी कुछ न कुछ अशुभ होता है ,तो आप हमारे विद्वान ज्योतिष (AstroSOLV)से सलाह ले और अपने घर का वास्तु दोषो को दूर करे। या इस वेबसाइट पर विजिट करे( www.astrosolv.com )

--

--

AstroSOLV
0 Followers

Astrologist & Psychic Register on AstroSolv app & get first consulation for FREE